सर्दियों में उगाए जाने वाले  टॉप 8 फल

सर्दियों का मौसम कई फल के पौधों की ग्राफ्टिंग, लेयरिंग या फिर सीडलिंग तैयार करने का अच्छा समय होता है। आइये जानते हैं सर्दियों में लगाए जाने वाले फलों के बारे में.

संतरा (Orange)

संतरे के पौधे को कटिंग, ग्राफ्टिंग या लेयरिंग से जल्दी उगाया जा सकता हैं। संतरा के पेड़ों को धूप वाले स्थान और बड़े गमले में लगाने की जरूरत होती है।

..................................................

1

अनार (Pomegranate)

अनार का पौधा झाड़ीदार होता है, जिसे 15 इंच या इससे बड़े साइज के गमले में लगाया जाना चाहिए।

..................................................

2

स्ट्रॉबेरी (Strawberry)

स्ट्रॉबेरी को बीज के माध्यम से आसानी से एक छोटे गमले में उगाया जा सकता है। इस पौधों को पूरी धूप और नम मिट्टी पसंद होती है।

..................................................

3

पपीता (Papaya)

आमतौर पर पपीता गर्म जलवायु में उगता है, लेकिन इसे सर्दियों में उगाकर गर्मियों में इससे फल प्राप्त किये जा सकते हैं।

..................................................

4

अमरूद (Guava)

सर्दियों में आप अपने घर अमरूद के पौधे उगा सकते हैं। अमरूद को उगाने के लिए बड़ी जगह की जरूरत होती है, लेकिन इसे 18 इंच के गमले में भी उगाया जा सकता है।

..................................................

5

अंजीर (Fig)

सर्दियों में उगाने के लिए अंजीर एक अच्छा फल है। अंजीर के पौधे ठंडे तापमान को सहन कर सकते हैं। इसे आप धूप वाले स्थान पर गमले में उगा सकते हैं।

..................................................

6

ड्रैगन फ्रूट

ड्रैगन फ्रूट या पिटाया बेहद लाभदायक फल है, जिसे गर्म जलवायु के साथ-साथ हलके ठंडे तापमान वाले क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। इसे आप कटिंग से भी उगा सकते हैं।

..................................................

7

अनानास (Pineapple)

अनानास को स्क्रेप से भी उगाया जा सकता है। सर्दियों में अनानास को अधिक ठंड से बचाना होता है, माध्यम ठंड वाले क्षेत्रों में यह अच्छी ग्रोथ करता है।

..................................................

8

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें।

..................................................

..................................................