किडनी में इंफेक्शन  के संकेत

हेल्दी रहने के लिए शरीर के सभी अंगों का सही तरह से काम करना बहुत जरूरी है। जब हमारा शरीर अंदर से स्वस्थ होगा, तो बाहर से भी हम पूरी तरह स्ट्रोंग होंगे।

किडनी शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है, जो हमारे ब्लड को फ़िल्टर करने और वेस्ट चीजों को बाहर निकालने काम करती है।

किडनी में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर इसके संकेत साफ दिखाई देने लगते हैं। अगर इनकी सही समय पर पहचान हो जाये तो इंफेक्शन को बढ़ने से रोका जा सकता है।

पेट में या कमर के निचले हिस्से में लगातार हल्का दर्द बना हुआ है या फिर पीठ में एक तरफ दर्द होता है, तो यह किडनी इंफेक्शन का पहला लक्षण है।

यूरिन से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या जैसे यूरिन के रंग, स्मेल या फिर मात्रा में बदलाव किडनी इंफेक्शन का लक्षण है। 

किडनी इंफेक्शन में यूरिन पास करते वक्त कई बार जलन महसूस होती है। वहीं, बार-बार और लगातार यूरिन आना भी इसका एक सामान्य लक्षण है।

कई बार किडनी में संक्रमण बढ़ जाने पर हेमाट्यूरिया (hematuria) यानी यूरिन में ब्लड भी आ सकता है।

लगातार थकान और बहुत अधिक कमजोरी महसूस होना भी किडनी इंफेक्शन का एक लक्षण है।

यूरिन पास करने में दर्द या अनकम्फर्टेबल फील होना भी किडनी के इंफेक्शन का एक संकेत है, गंभीर किडनी इंफेक्शन होने पर यूरिन आना कम भी हो सकता है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें