पदार्थ की चौथी अवस्था 

कुछ अनसुनी बातें

" प्लाज्मा "

यह तो सभी जानते हैं कि प्लाज्मा, पदार्थ की एक चौथी अवस्था है, लेकिन आज हम इसकी कुछ अनसुनी खूबियों के बारे में जानेंगे।

प्लाज्मा सुपरहीटेड पदार्थ है, और ब्रह्माण्ड में सम्पूर्ण पदार्थ का 99% भाग प्लाज्मा है।

1.

कॉपर की तुलना में प्लाज्मा विद्युत का बेहतर सुचालक है।

2.

संपूर्ण ब्रह्मांड में पदार्थ की सबसे सामान्य अवस्था प्लाज्मा से ही सूर्य और तारे बनते हैं।

3.

पृथ्वी स्वयं एक प्लाज़्मा में डूबी हुई है, जिसे सौर पवन या आयनमंडल के रूप में जाना जाता है।

4.

प्लाज्मा अवस्था को चुंबकीय क्षेत्र द्वारा अपनी जगह पर स्टोर किया जा सकता है।

5.

प्लाज्मा अवस्था में पदार्थ की मात्रा ठोस, तरल या गैसीय अवस्था की तुलना में कहीं अधिक होती है।

6.

प्लाज्मा एक आवेशित गैस है, जिसमें मजबूत कूलम्ब या इलेक्ट्रोस्टैटिक इंटरैक्शन होता है।

7.

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें