Home Gardening के इस दौर में पौधो पर कीड़े लगने का डर बना रहता है। हालंकि पौधों में कीड़े लगने के अनेक कारण हो सकते हैं। ऐसे में आप कीड़ों से छुटकारा पाने के कुछ आसान तरीके अपना सकते हैं, जैसे:
पौधों को कीड़ों, चीटीयों, और बग्स से बचाने के लिए कम से कम 250 ग्राम नीम की पत्तियों को 3 लीटर पानी में उबालें, और पानी को ठंडा करके पौधे पर स्प्रे करें
पौधों से सफेद कीडे़ हटाने के लिए एक लीटर पानी में एक चुटकी बेकिंग सोडा, 1 चम्मच शैम्पू और 2-3 बूंदें नीम तेल मिलाकर अपने पौधों पर छिड़कें
आधा कप कुचला हुआ लहसुन को एक लीटर पानी में मिलाकर 1 से 2 घंटे के लिए रख दें. इसके बाद पानी को छानकर पौधों पर स्प्रे करें
पौधों से कुछ नरम शरीर वाले कीड़े हटाने के लिए पानी के साथ साबुन के 2% प्रतिशत घोल को पौधों अच्छी तरह छिड़कें
सूखी नीम की पत्तियों का पाउडर और मिट्टी में मिक्स करें. ऐसा करने से दीमक और अन्य कीड़े नहीं पनपते, और मिट्टी भी उपजाऊ बनती है.
दालचीनी में कई तरह के एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं छोटे पौधों को कीटों से बचाने के लिए दालचीनी पाउडर का इस्तेमाल करें
अगर पौधों में या मिट्टी में कीड़े लगे हैं तब हल्दी का पाउडर मिट्टी में मिला दें इससे कीड़े ख़त्म हो जाते हैं.
मिट्टी में नमी की अधिकता कीड़ों को आकर्षित करती है इसलिए पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी दें.
नर्सरी से पौधे खरीदते समय स्वस्थ पौधों की पहचान करें पीली, धब्बेदार या खराब पत्तियों वाले पौधे को खरीदकर घर में न लाएं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरूर करें।