साँपों को घर से दूर रखने वाले 

Top 8 प्लांट 

यदि आपके घर अकसर सांप दिखते रहते हैं, तो सांप को घर से दूर रखने के लिए कुछ साँप-विकर्षक पौधे अपने घर लगा सकते हैं। आइये जानते हैं साँपों को दूर भगाने वाले पौधे:

लेमनग्रास (Lemongrass)

हल्की नींबू जैसी गंध वाला इंडियन लेमनग्रास का पौधा सांप को भगाने वाला एक बारहमासी पौधा है, जिसे आप गमले में उगा सकते हैं।

स्नेक प्लांट (snake plant)

सांप को अपने घर से दूर रखने वाले एक बेहतरीन हाउस प्लांट के रूप में आप स्नेक प्लांट को अपने घर जरूर लगाएं।

मगवॉर्ट (Mugwort)

सांप, मगवॉर्ट या वर्मवुड पौधे के आस पास भी नहीं भटकते हैं, क्योंकि यह प्लांट कीटनाशक गुणों वाला होता है।

प्याज (Onion)

प्याज एक कॉमन वेजिटेबल के साथ-साथ साँपों को दूर रखने वाला पौधा है, यह पौधा सल्फोनिक संक्षारक बनाता है, इसलिए सांप इससे दूर भागते हैं।

लहसुन (Garlic)

साँप, लहसुन की गंध को पसंद नहीं करते हैं और इससे कोसों दूर रहते हैं। अतः घर से इन्हें दूर रखने के लिए लहसुन गमले में लगाएं।

धतूरा (Jimsonweed)

धतूरा अर्थात जिमसनवीड प्लांट साँपों को घर से दूर भगाने में आपकी मदद कर सकता है। इस पौधे को घर के बाहर लगाएं।

पुदीना (Mint)

पुदीना अर्थात पेपरमिंट पौधे की खुशबू साँपों तथा अन्य कीटों को पसंद नहीं होती है, जिससे वह इस पौधे से दूर भागते हैं।

लौंग तुलसी (clove basil)

लौंग तुलसी के पौधे अपनी गंध के कारण सांपों को दूर रखते हैं। इसके अलावा पाचन संबंधी समस्याओं, सिरदर्द, और फ्लू के प्राकृतिक उपचार में भी इसका उपयोग किया जाता है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरूर करें।