सर्दियों का मौसम कई फल के पौधों की ग्राफ्टिंग, लेयरिंग या फिर सीडलिंग तैयार करने का अच्छा समय होता है। आइये जानते हैं सर्दियों में लगाए जाने वाले फलों के बारे में.
संतरा (Orange)
संतरे के पौधे को कटिंग, ग्राफ्टिंग या लेयरिंग से जल्दी उगाया जा सकता हैं। संतरा के पेड़ों को धूप वाले स्थान और बड़े गमले में लगाने की जरूरत होती है।
ड्रैगन फ्रूट या पिटाया बेहद लाभदायक फल है, जिसे गर्म जलवायु के साथ-साथ हलके ठंडे तापमान वाले क्षेत्रों में उगाया जा सकता है। इसे आप कटिंग से भी उगा सकते हैं।