घर पर हाइड्रेंजिया का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Hydrangea Flower At Home In Hindi
हाइड्रेंजिया एक बेहद ही खूबसूरत फूल का पौधा है, जिसके फूल गुच्छों के रूप में खिलते हैं। इन फूलों की ख़ास बात यह है कि इनका रंग सॉइल के पीएच के साथ बदल जाता है अर्थात यदि मिट्टी का पीएच स्तर कम होता है, तो यह फूल नीले रंग के होते हैं और यदि पीएच स्तर अधिक होता है तो फूलों का रंग गुलाबी हो जाता है। अगर आप अपने होम गार्डन में फूल वाले पौधे लगाना चाहते हैं, तो रंग बदलने वाला हाइड्रेंजिया जरूर लगाएं। यह एक कम देखभाल वाला पौधा है, जिसे आप आसानी से गमले में उगा सकते हैं। गमले में हाइड्रेंजिया कैसे लगाएं या उगाएं, इस फ्लावर प्लांट को लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
हाइड्रेंजिया का पौधा लगाने की जानकारी – Information About Planting Hydrangea Flower Plant In Hindi
सामान्य नाम | हाइड्रेंजिया |
वानस्पतिक नाम | Hydrangea Macrophylla |
पौधे का प्रकार | बारहमासी पौधा |
प्लांटिंग सीजन | स्प्रिंग और फॉल सीजन |
ग्रोइंग मेथड | बीज और कटिंग |
सीड जर्मिनेशन टाइम | 14 से 20 दिन |
प्लांट ग्रोइंग टेम्परेचर | 20 से 25 डिग्री सेल्सियस |
फ्लावरिंग टाइम | समर से फॉल सीजन |
फ्लावर कलर | नीला, गुलाबी और सफेद |
हाइड्रेंजिया फूल को लगाने का सही समय – Right Time To Plant Hydrangea Flower In Hindi
भारत में हाइड्रेंजिया फूल का पौधा आप निम्न दो समय पर लगा सकते हैं:-
- स्प्रिंग सीजन – फरवरी से मार्च के महीने में
- फॉल सीजन – सितंबर से नवंबर के महीने में
(यह भी पढ़ें: Flower Seeds Sowing / Planting Chart – Calendar..)
हाइड्रेंजिया लगाने के लिए मिट्टी – Soil For Planting Hydrangea Plant in Hindi
हाइड्रेंजस फूल का पौधा भुरभुरी, दोमट और उच्च कार्बनिक पदार्थों से युक्त मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करता है। इसे गमले में लगाने के लिए आप सामान्य मिट्टी में जैविक खाद, रेत आदि सामग्री मिला सकते हैं।
गमले में हाइड्रेंजिया कैसे लगाएं – How To Grow Hydrangea Plant In India In Hindi
घर पर फूल वाले पौधे हाइड्रेंजिया को लगाने के लिए आपको इसके बीज या कटिंग की आवश्यकता होगी। बीज से लगाए गए पौधे की अपेक्षा कटिंग से उगने वाला पौधा जल्दी फ्लावरिंग करता हैं। अगर आप हाइड्रेंजिया के बीज लगाते हैं, तो पहले सीडलिंग तैयार करनी होगी, इसके बाद आप नन्हें पौधों को गार्डन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें: पादप वर्णक/पिगमेंट के प्रकार: जानें पत्तियाँ रंग क्यों बदलती हैं?…)
आइये जानते हैं- हाइड्रेंजिया के बीज लगाने की विधि के बारे में।
हाइड्रेंजिया के बीज कैसे लगाएं – How To Plant Hydrangea Seeds In Hindi
आमतौर पर हाइड्रेंजिया फूल का पौधा उगाने के लिए 15 से 18 इंच का गमला आदर्श होता है, लेकिन सीडलिंग तैयार करने के लिए आपको छोटे गमले या सीडलिंग ट्रे की आवश्यकता होगी। पॉट में हाइड्रेंजिया के बीज लगाने की विधि कुछ इस प्रकार है:-
- सबसे पहले सीडलिंग ट्रे या गमले में पॉटिंग मिक्सचर भरें।
- अब प्रत्येक सेल में 3 से 5 बीजों को लगाएं तथा मिट्टी की हल्की परत से ढंक दें।
- मिट्टी में लगातार नमी बनाए रखें।
- अब ट्रे को धूप वाली खिड़की के पास या ग्रो लाइट के नीचे रखें, क्योंकि सीड्स को जर्मिनेट होने के लिए लाइट आवश्यक है।
- आदर्श तापमान पर बीजों को जर्मिनेट होने में लगभग दो सप्ताह का समय लग सकता है।
- जब सीड्स में से अंकुर निकलने लगें तथा सीडलिंग पूरी तरह तैयार हो जाए, तब आप उन्हें बड़े पॉट्स में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
- ट्रांसप्लांटिंग के बाद कंटेनरों या गमलों को ऐसे स्थान पर रखें, जहां पर्याप्त धूप आती हो और तब तक रखें, जब तक पौधे की जड़ें अच्छी तरह स्थापित न हो जाएँ तथा पौधा ग्रोथ करने लगे।
(यह भी जानें: सर्दियों में लगाए जाने वाले बेस्ट पौधे कौन कौन से हैं…)
कटिंग से हाइड्रेंजिया कैसे लगाएं – How To Plant Hydrangea From Cuttings In Hindi
अगर आप हाइड्रेंजिया फूल का पौधा कटिंग से उगाना चाहते हैं, तो इस पौधे की हार्डवुड और सॉफ्टवुड दोनों प्रकार की कटिंग लगाई जा सकती हैं। अगर आप हार्डवुड कटिंग लगाना चाहते हैं, तो कटिंग लगाने का सबसे अच्छा समय लास्ट फॉल सीजन या सर्दियों की शुरूआत का होता है तथा सॉफ्टवुड कटिंग लगाने का समय स्प्रिंग सीजन या गर्मियों की शुरूआत का समय होता है। आप निम्न प्रकार हाइड्रेंजिया की कटिंग गमलों में लगा सकते हैं:-
- सुबह के समय पौधे की कटिंग लें, क्योंकि सुबह के समय पौधे सबसे अधिक तरोताजा और हाइड्रेटेड होते हैं।
- हाइड्रेंजिया के पौधे की 4 से 6 इंच लम्बी कटिंग लें। कटिंग लेते समय ध्यान रहे कि उसमें कुछ पत्तियां तथा 2 से 3 नोड्स हों।
- कटिंग के निचले हिस्से को रूटिंग हार्मोन में डुबोएं।
- अब एक से दो नोड्स को मिट्टी में दबाते हुए कटिंग को पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगाएं।
- इसके बाद कटिंग को पानी दें तथा नमी बनाए रखने के लिए प्रत्येक कंटेनर को प्लास्टिक बैग से कवर कर दें।
- कटिंग्स को अप्रत्यक्ष धूप वाले गर्म स्थान पर रखें, इसे सीधी धूप से बचाएं।
- ग्रोइंग कंडीशन के अनुकूल स्थितियों में कटिंग को जड़ स्थापित करने में 2 से 4 सप्ताह का समय लग सकता है।
(यह भी जानें: फूलों के विभिन्न भाग और उनके कार्य…)
हाइड्रेंजिया के पौधे की देखभाल – Hydrangea Flower Plant Care Tips In Hindi
बीज या कटिंग से उगाए गए हाइड्रेंजिया फूल के पौधे की अच्छी ग्रोथ और फ्लावरिंग को बढ़ावा देने के लिए कुछ देखभाल की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं- हाइड्रेंजिया फूल के पौधे की देखभाल कैसे करें? हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट केयर टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:-
हाइड्रेंजिया प्लांट के लिए पानी (Water):-
गमले की मिट्टी को लगातार नम रखें, लेकिन ओवरवाटरिंग से बचें। जब भी मिट्टी ऊपर से सूखी हुई लगे, तो गहराई से पानी डालें।
हाइड्रेंजिया पौधे के लिए धूप (Sunlight):-
रंग बदलने वाले हाइड्रेंजिया फूल के पौधे आंशिक छाया में ग्रोथ करते हैं। इन पौधों को बढ़ने के लिए सुबह की धूप और दोपहर की छाया आदर्श होती है। हालाँकि हाइड्रेंजिया की कुछ किस्में अधिक धूप सहन कर सकती हैं। लेकिन इन्हें तेज धूप में लगाने से बचें, क्योंकि इससे पत्तियां मुरझा सकती हैं और झुलस सकती हैं।
हाइड्रेंजिया उगाने के लिए तापमान (Temperature):-
हाइड्रेंजस फूल के पौधे मध्यम अर्थात 15-25 डिग्री सेल्सियस के तापमान में ग्रोथ करते हैं। उन्हें अत्यधिक गर्मी या ठंड से बचाएं, क्योंकि इससे पौधे को नुकसान हो सकता है और इसका असर फ्लावरिंग पर भी पड़ सकता है।
हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट के लिए उर्वरक (Fertilizer):-
स्प्रिंग सीजन में, जैसे ही पौधे की नई वृद्धि शुरू होती है, उन्हें संतुलित उर्वरक प्रदान करें तथा इस प्रक्रिया को हर 4-6 सप्ताह में दोहराएं। लेकिन उच्च नाइट्रोजन युक्त उर्वरक डालने से बचें, क्योंकि इससे फूलों की संख्या कम तथा पत्तियों की अधिक वृद्धि हो सकती है।
(यह भी जानें: सब्जियों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक और जैविक खाद…)
हाइड्रेंजिया प्लांट की प्रूनिंग (Pruning):-
पौधे में नई वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सर्दियों के अंत में या शुरुआती वसंत में हाइड्रेंजिया की प्रूनिंग करें। वायु परिसंचरण में सुधार और स्वस्थ विकास को प्रोत्साहित करने के लिए मृत या कमजोर तनों और क्रॉसिंग शाखाओं को हटा दें।
हाइड्रेंजिया की मल्चिंग (Mulching):-
मल्चिंग नमी बनाए रखने, खरपतवारों की वृद्धि को रोकने और मिट्टी के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करती है। अतः पौधे के आधार के चारों ओर गीली घास की 2-3 इंच की परत बिछाएं।
(यह भी जानें: इंडियन होम गार्डनर्स के लिए बेस्ट झाड़ीदार पौधे…)
हाइड्रेंजिया का कीट और रोग से बचाव – Pest And Disease Of Hydrangea Flower Plant In Hindi
कुछ कीट जैसे एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, स्केल्स, बीटल्स आदि इस फूल वाले पौधे पर हमला कर ख़राब कर सकते हैं। जिनसे बचाव के लिए पौधे की नियमित जांच करना जरूरी है। इसके अलावा आप इन कीटों के इंफेक्शन को रोकने के लिए जैविक कीटनाशक का प्रयोग कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त हाइड्रेंजिया फ्लावर प्लांट को कुछ बीमारियाँ जैसे पाउडरी मिल्ड्यू, रूट रॉट, बोट्रीटिस ब्लाइट, लीफ स्पॉट आदि संक्रमित कर सकती हैं, जिनसे बचने के लिए पौधे के आसपास अच्छा वायु संचार बनाए रखें, मिट्टी की जल निकासी में सुधार करें तथा आवश्यकता पड़ने पर जैविक फंगीसाइड का इस्तेमाल करें।
(यह भी जानें: पौधों में कवक से होने वाले इन रोगों को न करें इग्नोर…)
हाइड्रेंजिया के फूल खिलने का समय – Flowering Of Hydrangea Plant In Hindi
हाइड्रेंजिया के पौधे में फूल खिलने में लगभग 1 साल या इससे भी अधिक समय लग सकता है। इस पौधे में सबसे अधिक फूल समर सीजन में खिलते हैं, जो फॉल सीजन तक लगातार खिलते रहते हैं।
(यह भी जानें: बीज अंकुरण के लिए क्या जरूरी है, जानें आवश्यक परिस्थितियां…)
इस लेख में आपने जाना गमले में हाइड्रेंजिया कैसे लगाएं/उगाएं, इस फ्लावर प्लांट को लगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल या केयर टिप्स के बारे में। आशा करते हैं हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो, इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Post Comment