केकड़े की आँखें की नक़ल कर बनाया गया एक्स रे टेलीस्कोप - Ultra modern Telescopes in Hindi

केकड़े की आँखें की नक़ल कर बनाया गया एक्स रे टेलीस्कोप – Ultra modern Telescopes in Hindi

आधुनिक एक्स रे टेलीस्कोप को दूरदृष्टि प्रदान करने में केकड़े की आँखों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। केकड़े की आँखों की बनावट का अध्ययन कर वैज्ञानिकों ने ब्रम्हांड के विशाल क्षेत्र की छवियां लेने के लिए एक्स रे टेलीस्कोप का निर्माण किया है। समुद्र में रहने वाला केकड़ा एक अद्भुत जीव है, जो अपनी आँखों से 360 डिग्री तक देख सकता है।
केकड़े की आँखों की बनावट ऐसी होती है कि वह गंदे और गहरे पानी में भी सेकड़ों मीटर दूर तक स्पष्ट देख पाता है।

केकड़े की आँखों में क्या है खास

वैज्ञानिकों द्वारा जब केकड़े पर अध्ययन किया गया, तो चौकाने वाला तथ्य सामने आया। केकड़ा बाहरी दुनिया को देखने-समझने के लिए तीन तरीके का इस्तेमाल करता है:
  • अपने एंटीना रूपी चूसक
  • जिव्हा
  • आँखें
इसकी आँखों में छोटे छोटे लेंस गोलाकार झिल्लियों में रहकर अर्द्ध चंद्रकार रूप से सिर पर स्थित होते हैं और यह मीलों दूर से आने वाले प्रकाश और बिम्ब को शीशेनुमा झिल्लियों से प्रतिबिंबित कर दिमाग तक पहुंचाते हैं इससे वह दूर तक देख पाता है।

Post Comment

You May Have Missed