Home Gardening के लिए 6 Best Desert Plants

यदि आप अपने होम गार्डन में फूल सब्जियों के अलावा कुछ अनोखे पौधे लगाना चाहते हैं, तो रेगिस्तानी पौधे काफी अच्छा विकल्प हो सकते हैं।  

ये पौधे शुष्क वातावरण में भी किसी भी जगह की सुंदरता को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। आइये जानते हैं 6 Best Desert Plants के बारे में।

एलोवेरा 

आप औषधीय गुण वाला एक रेगिस्तानी पौधा है। यह खूबसूरत मोटी हरी पत्तियों वाला पौधा विषम जलवायु या कम पानी की स्थित में ग्रो कर सकता है। 

अडेनियम

अडेनियम, जिसे रेगिस्तानी गुलाब (Desert Rose) भी कहा जाता है, यह मुख्य रूप से रेगिस्तानी इलाकों में उगने वाला फूल वाला पौधा है।

कैक्टस

कैक्टस की कई किस्में हैं जिन्हें home garden में उगा सकते हैं। ये रेगिस्तानी पौधे अपनी अनोखी बनावट के कारण काफी सुन्दर दिखते हैं।

एगेव Agave

फूलों जैसी त्रिकोणीय पत्तियों वाला एगेव प्लांट काफी सुन्दर Desert Plant है। इसे बहुत कम पानी और देखभाल के साथ होम गार्डन में उगा सकते हैं।

स्नेक प्लांट

यह रेगिस्तानी पौधे कम पानी तथा  गर्म और शुष्क परिस्थितियों में पनपता है। इसे आप इंडोर या आउटडोर गमले में उगा सकते हैं। 

सकुलेंट प्लांट्स

यदि आप होम गार्डन के लिए Desert Plants की तलाश में हैं, तो निश्चित रूप से सकुलेंट प्लांट्स लगाएं। जिहें हैंगिंग पॉट या टेबल टॉप प्लांट्स के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें।

..................................................

..................................................